यूपी : सरकारी कार्यालय अब 100 प्रतिशत कार्मिकों की उपस्थिति के साथ खुलेंगे
लखनऊ। कोविड-19 महामारी की स्थिति में सुधार को देखते हुए प्रदेश के सभी सरकारी कार्यालय अब 100 प्रतिशत कार्मिकों की उपस्थिति के साथ खुलेंगे।
मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी ने इस संबंध में दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। इस दौरान कोरोना सम्मत व्यवहार का पालन अनिवार्य रहेगा। उन्होंने कहा है कि अधीनस्थ कार्यालयों, स्थानीय निकायों व निगर्मों के लिए भी यही व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी।
यूपी : सरकारी दफ्तरों में अब मौजूद रहेंगे सभी कार्मिक
लखनऊ : कोरोना संक्रमण की स्थिति नियंत्रित होने पर शासन ने राज्य सरकार के कार्यालयों को कार्मिकों की शत प्रतिशत उपस्थिति के साथ खोलने का निर्देश दिया है। मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी ने इस बारे में सभी विभागों को शासनादेश जारी कर दिया है।
कोविड संक्रमण की रोकथाम के लिए सरकारी दफ्तरों में भीड़भाड़ न हो, इसके लिए एहतियात बरते जाएंगे। सभी कार्मिकों को सैनिटाइजेशन, फेस मास्क, फेस कवर, शारीरिक दूरी और अन्य सुरक्षात्मक उपायों का पूरा ध्यान रखना होगा। हर कर्मचारी अपने मोबाइल फोन में यथासंभव आयोग्य सेतु एप डाउनलोड कर उसका उपयोग करेंगे। अधीनस्थ कार्यालयों, स्थानीय निकायों, निगमों आदि में भी इसी प्रकार की व्यवस्था लागू होगी।
कोरोना संक्रमण बढ़ने के कारण अभी तक सरकारी दफ्तरों में कार्मिकों की 50 प्रतिशत उपस्थिति अनिवार्य थी, लेकिन एक समय में कार्यालय में स्वीकृत जनशक्ति के सापेक्ष 33 फीसद कार्मिकों के ही मौजूद रहने की व्यवस्था लागू थी।