Income Tax : नया E-Filing वेब पोर्टल 7 जून से हो सकता है शुरू, पुराना पोर्टल 1 से 6 जून तक रहेगा बंद
सात जून से इनकम टैक्स रिटर्न फाइलिंग नए एडवांस्ड पोर्टल पर
INCOME TAX RETURN : छह दिन तक नहीं भर सकेंगे आयकर रिटर्न
नई दिल्ली। आयकरदाता इस सप्ताह रिटर्न नहीं भर सकेंगे, क्योंकि विभाग की वेबसाइट 1 से 6 जून तक बंद रहेगी। 7 जून को विभाग की ओर से रिटर्न दाखिल करने के लिए नई वेबसाइट लांच की जाएगी। आयकर विभाग ने रविवार को बताया कि कुछ तकनीकी बदलाव के साथ रिटर्न भरने के लिए नई वेबसाइट लांच की जा रही है। इस कारण मौजूदा वेबसाइट www.incometaxindiaefiling.gov.in को 1 जून से छह दिनों के लिए बंद किया जा रहा है। नई वेबसाइट www.incometax.gov.in 7 जून, 2021 से सक्रिय हो जाएगी। विभाग ने ट्वीट किया कि नई वेबसाइट करदाताओं के
लिए ज्यादा सुविधाजनक होगी। आयकर अधिकारियों के लिए भी पुराना पोर्टल बंद रहेगा और नया पोर्टल चालू होने के तीन दिन बाद यानी 10 जून से वे आयकर मामलों पर सुनवाई कर सकेंगे।
नए पोर्टल से भेज सकेंगे नोटिस और समन: कर अधिकारी इसके जरिये नोटिस व समन भेजने के साथ करदाताओं के सवालों का जवाब भी दे सकेंगे। वित्त मंत्रालय ने 2020-21 का रिटर्न भरने की अवधि बढ़ाकर 30 सितंबर कर दी है।
आयकर (आइटी) विभाग सात जून को टैक्स फाइलिंग का नया पोर्टल लांच करेगा। विभाग ने एक सूचना में कहा है कि इसी वजह से वर्तमान पोर्टल पर पहली से छह जून तक सेवाएं निलंबित रहेंगी। विभाग के मुताबिक आयकर अधिकारी करदाताओं से जुड़ी सभी सूचनाओं के लिए उसी पोर्टल पर जाते हैं। इसके साथ ही करदाता भी आइटीआर दाखिल करने, रिफंड की तत्कालीन स्थिति का पता लगाने और शिकायत दर्ज करने समेत अन्य कई काम वर्तमान पोर्टल से कर रहे हैं। इसके चलते पोर्टल पर खासा दबाव रहता है।
सूचना में आयकर अधिकारियों से कहा गया है कि जून में छह तारीख तक वर्तमान पोर्टल निलंबित रहने के चलते वे अनुपालन संबंधी किसी भी गतिविधि के लिए करदाताओं को उस अवधि की कोई तिथि नहीं दें। विभाग ने अफसरों को निर्देश दिया है कि किसी भी सुनवाई या अनुपालन संबंधी गतिविधि के लिए करदाताओं को 10 जून या उसके बाद का वक्त दिया जाए। इससे करदाताओं को भी नए पोर्टल को समझने व उसके साथ तारतम्य बिठाने का वक्त मिल जाएगा।
आयकर विभाग (IT Department) 7 जून को टैक्स पेयर्स के लिए एक नया ई-फाइलिंग वेब पोर्टल (E-filing web portal) शुरू कर सकता है, जिसका इस्तेमाल वे नियमित आयकर रिटर्न (ITR) दाखिल करने और टैक्स संबंधी दूसरे कामों को करने के लिए कर सकते हैं। अधिकारियों के हवाले से न्यूज एजेंसी PTI ने ये जानकारी दी है।
रिपोर्ट के मुताबिक, नतीजतन मौजूदा वेब पोर्टल 1 से 6 जून के बीच छह दिनों के लिए बंद रहेगा। अधिकारियों ने कहा कि नए पोर्टल को और ज्यादा यूजर फ्रेंडली बनाया जाएगा।
विभाग के सिस्टम विंग द्वारा बुधवार को जारी एक आदेश में कहा गया है कि पुराने पोर्टल - www.incometaxindiaefiling.gov.in - से नए - www.incometax.gov.in पर "ट्रांजिशन" पूरा हो जाएगा और इसे 7 जून से चालू कर दिया जाएगा।
रिपोर्ट में PTI ने आदेश के हवाले से बताया, "इस लॉन्च की तैयारी में और माइग्रेशन गतिविधियों के लिए, विभाग का मौजूदा पोर्टल www.incometaxindiaefiling.gov.in 1 जून से 6 जून तक छह दिनों के लिए उपलब्ध नहीं होगा।"
बता दें कि ई-फाइलिंग पोर्टल का इस्तेमाल टैक्स पेयर्स अपने व्यक्तिगत या व्यावसायिक श्रेणी के आयकर रिटर्न (ITR) दाखिल करने और टैक्स डिपार्टमेंट के साथ रिफंड और दूसरे कामों की शिकायतों को उठाने के लिए भी करते हैं।