कोरोना के संक्रमण से बचाने के लिए शासन ने उठाया कदम, गर्भवती महिलाओं व दिव्यांगो को वर्क फ्रॉम होम की छूट, देखें आदेश
कोरोना से बचाने के लिए शासन ने नया कदम उठाया है। अब उन्हें कार्यालय आकर काम करने की जरूरत नहीं होगी, बल्कि वह घर से ही ऑनलाइन काम कर सकेंगी। कोरोना के दौर में दिव्यांगों को भी ऑफिस आकर काम करने से राहत दी है।
इसे देखते हुए शासन ने उनके कार्यालय आकर काम करने पर रोक लगा दी है। सभी विभाग के अफसरों को आदेश दिया है कि उनके यहां तैनात महिला कर्मचारी यदि गर्भवती हैं तो उन्हें बहुत जरूरत पड़ने पर ही ऑफिस बुलाया जाए। दिव्यांगों को भी कोरोना काल में कार्यालय न बुलाया जाए।
ऐसे लोगों से ऑनलाइन काम लिया जाए। उनका मोबाइल बंद न होने पाए। घर पर रहकर मोबाइल से या फिर लैपटाप से आनलाइन काम करने का मौका दिया जाए।