20 जिलों में पंचायत चुनाव के तीसरे चरण का प्रचार थमा, मतदान कल
लखनऊ : प्रदेश में तीसरे चरण के पंचायत चुनाव के लिए बीस जिलों में चुनाव प्रचार शनिवार की शाम को थम गया। इसके साथ ही इन जिलों में सोमवार 26 अप्रैल को मतदान की तैयारी शुरू हो गयी है।
इन जिलों में सोमवार को पड़ेंगे वोट
अमेठी, उन्नाव, औरय्या, कानपुर देहात, कासगंज, चन्दौली, जालौन, देवरिया, पीलीभीत, फतेहपुर, फिरोजाबाद, बलरामपुर, बलिया, बाराबंकी, मेरठ, मुरादाबाद, मिर्जापुर, शामली, सिद्धार्थनगर और हमीरपुर में मतदान होना है।
कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच सरकारी मशीनरी खासतौर पर पोलिंग पार्टियों के लिए इन जिलों में सुरक्षित मतदान करवाना एक बड़ी चुनौती है।
इन जिलों 748 जिला पंचायत सदस्यों, 18530 क्षेत्र पंचायत सदस्यों, 14379 ग्राम प्रधान और 180473 ग्राम पंचायत सदस्य पदों के लिए मतदान करवाया जाएगा।
26 अप्रैल को सुबह सात बजे से शाम छह बजे के बीच कुल 30571613 मतदाता 49789 पोलिंग बूथों पर मतदान करेंगे। बीती 22 अप्रैल को राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार ने तीसरे चरण के इस मतदान के लिए सम्बंधित जिलों के पुलिस प्रशासन के आला अफसरों और चुनाव प्रेक्षकों से वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिये तैयारियों की समीक्षा की थी।