पुरानी पेंशन समेत कई मांगों के लिए रखा उपवास
लखनऊ। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के आह्वान पर राज्य कर्मचारियों ने बृहस्पतिवार को सभी जिलों में उपवास और धरना देकर डीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा। लखनऊ में जिला प्रशासन ने कर्मचारियों को धारा 144 का हवाला देकर गांधी प्रतिमा पर धरना देने से रोक दिया। इसको लेकर कर्मचारियों व पुलिस में झड़प भी हुई। बाद में आक्रोशित कर्मचारी जुलूस निकालकर नारेबाजी करते हुए कर्मचारी नेता स्व. बीएन सिंह की प्रतिमा के समक्ष धरना-प्रदर्शन किया।
कर्मचारी पुरानी पेंशन बहाली, वेतन विसंगति दूर करने, भत्तों की समानता, फ्रीज भक्तों की बहाली व कैशलेस इलाज सहित मुख्य सचिव के साथ हुए समझौतों पर कार्यवाही न होने से नाराज हैं। महामंत्री अतुल मिश्र ने बताया कि 9 अक्तूबर 2018 के पूर्व में मांगों को लेकर हुए आंदोलनों के बाद मुख्य सचिव के साथ हुई बैठक में परिषद की प्रमुख मांगो पर अनेक समझौते व निर्णय लिए गए थे। लेकिन क्रियान्वयन अब तक नहीं हो सका है।