यूपी पंचायत चुनाव : 71 जिलों की मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन आज
लखनऊ: पंचायत चुनाव के मद्देनजर राज्य निर्वाचन आयोग ने 71 जिलों की मतदाता सूची को तैयार कर लिया है। शुक्रवार को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा। राज्य सरकार द्वारा परिसीमन को अंतिम रूप देने के बाद अब आयोग गोंडा, संभल, मुरादाबाद व गौतमबुद्धनगर की मतदाता सूची तैयार करने के लिए विशेष पुनरीक्षण अभियान चलाएगा।
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए आयोग द्वारा चार दिसंबर को मतदाता सूची के वृहद पुनरीक्षण की अधिसूचना जारी की गई थी। अधिसूचना के मुताबिक आयोग शुक्रवार को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन करेगा।
गौर करने की बात यह है कि राज्य सरकार द्वारा वर्ष 2011 की जनसंख्या के आधार पर किए गए परिसीमन से अब जहां गोंडा, संभल, मुरादाबाद व गौतमबुद्धनगर की मतदाता सूची तैयार की जानी है वहीं परिसीमन से 35 जिलों के आंशिक रूप से प्रभावित 170 ग्राम पंचायतों की मतदाता सूची को भी बनाई जानी है। इसके लिए आयोग विशेष पुनरीक्षण अभियान चलाने संबंधी अधिसूचना एक-दो दिन में जारी की जाएगी।
जानकारों का कहना है कि मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण में अधिकतम 45 दिन लग सकते हैं। वैसे तो पांच वर्ष के दौरान दस फीसद मतदाता बढ़ जाते हैं लेकिन बढ़ते शहरी दायरे से पंचायत चुनाव वाले क्षेत्र में मतदाताओं में अबकी कम ही इजाफा दिखाई दे रहा है। वर्ष 2015 में मतदाताओं की संख्या जहां 11.74 करोड़ थी वहीं अबकी साढ़े 12 करोड़ रहने का अनुमान है।