उ0प्र0 शासन द्वारा वर्ष 2021 की अवकाश तालिका जारी, देखें व डाउनलोड करें।
Holiday List 2021 : योगी सरकार ने जारी की छुट्टियाें की लिस्ट, देखें नए साल का कैलेंडर
योगी सरकार ने 2021 की छुट्टियों की सूची जारी कर दी है। कुल 25 छुट्टियां हैं लेकिन इनमें सात छुट्टियां शनिवार व रविवार को पड़ रही हैं। हालांकि इनमें आठ छुट्टियां ऐसी हैं जो सोमवार या शुक्रवार को पड़ रही हैं। सामान्य प्रशासन के प्रमुख सचिव सचिव जितेन्द्र कुमार ने इस संबंध में आदेश जारी कर है।
2021 में छह छुट्टियां शुक्रवार और दो छुट्टियां सोमवार को पड़ेंगी, लिहाजा शनिवार व रविवार के साथ आठ लम्बे साप्ताहांत गुजारे जा सकते हैं। दशहरा 15 अक्तूबर यानी शुक्रवार को पड़ रहा है। 14 को नवमी और 15 अक्तूबर को दशहरे की छुट्टी, इसके बाद शनिवार व रविवार और 19 अक्तूबर को बारावफात की छुट्टी मंगलवार को पड़ेगी यानी एक दिन सोमवार की छुट्टी लेकर छह दिनों छुट्टी का लुत्फ उठाया जा सकता है। वहीं होली की छुट्टी सोमवार को होगी यानी अगले दिन ऑफिस जाना रहेगा। महाशिवरात्रि और मोहर्रम के गुरुवार को पड़ने की उम्मीद है यानी बीच में एक दिन की छुट्टी लेकर चार दिनों की छुट्टी का मजा लिया जा सकता है।
25 छुट्टियों में सबसे ज्यादा शुक्रवार
6 -शुक्रवार
4- रविवार
4- गुरुवार
4-बुधवार
3- शनिवार
2-सोमवार
2 - मंगलवार