नई दिल्ली : भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआइडीएआइ) नया आधार पीवीसी (पोलीविनाइल क्लोराइड) कार्ड जारी कर रहा है। यह कार्ड वर्तमान आधार कार्ड से अधिक सुरक्षित बताया जा रहा है। यूआइडीएआइ का दावा है कि इस कार्ड पर दिए गए क्यूआर कोड को स्कैन करके ऑफलाइन तरीके से भी पहचान का सत्यापन किया जा सकता है, लेकिन यह सत्यापन एमआधार ऐप और यूआइडीएआइ की तरफ से अधिकृत ¨वडो से ही संभव हो सकेगा।
यूआइडीएआइ की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक कोई भी व्यक्ति यूआइडीएआइ की साइट पर जाकर आधार पीवीसी कार्ड मंगाने के लिए ऑर्डर कर सकता है। स्पीड पोस्ट से यह कार्ड भेजा जाएगा। पीवीसी कार्ड के बदले सिर्फ 50 रुपये का भुगतान करना होगा। यूआइडीएआइ के मुताबिक यह कार्ड कई मायने में सुरक्षित होगा। इस कार्ड पर इसे जारी और प्रिंट करने की तारीख भी अंकित होगा। कार्ड पर होलोग्राम, घोस्ट टेक्स्ट के साथ आधार का लोगो भी होगा।
यूआइडीएआइ का दावा है कि पीवीसी आधार कार्ड की छपाई काफी बेहतर है और इसे पानी से कोई खतरा नहीं है। इसे आसानी से वैलेट में रखा जा सकता है। पीवीसी कार्ड के लिए ऑर्डर करने के पांच दिनों में कार्ड की डिलीवरी हो जाएगी।