बोनस न देना पड़े इस वजह से एडवांस सैलरी का झुनझुना, केंद्रीय कर्मचारी संगठनों का आरोप।
इंपलाइज संघ ने नाइट अलाउंस और बोनस की मांग पर तीन दिन प्रदर्शन का लिया निर्णय।
प्रयागराज : केंद्र सरकार द्वारा फेस्टिवल सीजन में रेल कर्मियों को एडवांस सैलरी दिए जाने के मामले पर रेलकर्मी खासे निराश हैं। रेलवे की दो मान्यता प्राप्त यूनियनों का आरोप है कि दिवाली पर बोनस न देना पड़े इसी वजह से सभी केंद्रीयकर्मियों को एडवांस सैलरी का झुनझुना पकड़ाया गया है।
यूनियनों के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने रेल मंत्री से स्पष्ट कहा है कि अगर बोनस न मिला तो वह बड़े आंदोलन के लिए तैयार हैं। जरूरत पड़ी तो रेलकर्मी हड़ताल का भी नोटिस देने से पीछे नहीं हटेंगे। नाइट अलाउंस बंद करने व बिक्री के आदेश के बाद केंद्र की इस घोषणा से रेलकर्मी खासे निराश हैं। नार्थ सेंट्रल रेलवे इंपलाइज संघ की बुधवार को हुई वर्किंग कमेटी में निर्णय लिया गया कि दो से पांच नवंबर तक यूनियन की सभी शाखाएं अपने-अपने कार्य क्षेत्र में सरकार के निर्णय का विरोध करेंगी।
छह नवंबर को प्रयागराज, आगरा एवं झांसी मंडल में डीआरएम कार्यालय के गेट तक जुलूस निकालकर मंडल रेल प्रबंधक को ज्ञापन दिया जाएगा। जोनल महामंत्री आरपी सिंह ने कहा कि अगर तब भी सरकार नहीं चेती तो हड़ताल का नोटिस दिया जाएगा। उधर नार्थ सेंट्रल रेलवे मेंस यूनियन की ओर से भी इस संबंध में वर्किंग कमेटी की बैठक सप्ताह भर के भीतर बुलाई जा रही है। यूनियन महामंत्री आरडी यादव ने बताया कि सरकार लगातार कर्मचारी विरोधी निर्णय ले रही है। इसलिए वर्किंग कमेटी की बैठक में कड़े निर्णय लिए जा सकते हैं।