बिना ओटीपी SBI के ATM से नहीं होगी निकासी
मुंबई: देश के सबसे बड़े कर्जदाता भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने एटीएम से 10 हजार या इससे ज्यादा की निकासी के लिए ओटीपी अनिवार्य कर दिया है। व्यवस्था शुक्रवार से प्रभावी हो जाएगी।
इस व्यवस्था के तहत एटीएम से निकासी के समय कार्ड लगाने के बाद पिन के साथ-साथ रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भेजा गया ओटीपी भी डालना होगा।
इस साल जनवरी में एसबीआई ने इस व्यवस्था की शुरुआत की थी। तब इसे रात आठ से सुबह आठ बजे के लिए लागू किया गया था।
अब इस व्यवस्था को 24 घंटे अनिवार्य कर दिया गया है। इस सुविधा का लाभ केवल एसबीआई द्वारा संचालित एटीएम पर ही लिया जा सकेगा।