अनिवार्य रिटायरमेंट के लिए स्क्रीनिंग कमेटी गठित
स्वास्थ्य विभाग में अनिवार्य सेवानिवृत्त की व्यवस्था सख्ती से लागू होगी। सबसे पहले लिपिक संवर्ग पर अनियवार्य सेवानिवृत्त का आदेश लागू होगा। इसके लिए स्वास्थ्य महानिदेशालय में निदेशक प्रशासन ने स्क्रीनिंग कमेटी गठित कर दी है।स्वास्थ्य विभाग में बड़ी संख्या में लिपिक संवर्ग में कर्मचारी तैनात हैं। अधिकारियों के मुताबिक मृतक आश्रित कोटे से ज्यादातर भर्ती इसी पद पर होती है। बीते दिनों चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों को विभागीय प्रोन्नति भी दी गई। शासन ने अनिवार्य सेवानिवृत्ति की व्यवस्था लागू की है। इसमें 50 वर्ष से अधिक आयु के कर्मचारियों की स्क्रीनिंग होगी। कमेटी कर्मचारियों की दक्षता का परीक्षण करेगी। उसके बाद कमेटी रिपोर्ट उच्च अधिकारियों के सुपुर्द करेगी। इसके दायरे में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के सभी मंडलीय, सीएमओ ऑफिस, जिला महिला व पुरुष अस्पताल आदि में तैनात लिपिक संवर्ग को रखा गया है। ये हैं कमेटी मेंनिदेशक प्रशासन डॉ. पूजा पांडेय ने चार सदस्यीय स्क्रीनिंग कमेटी गठित की है। कमेटी का अध्यक्ष अपर निदेशक प्रशासन को बनाया गया है। सदस्य कार्मिक में संयुक्त निदेशक, संयुक्त निदेशक मुख्यालय और वरिष्ठ लेखाधिकारी को बनाया गया है।स्वास्थ्य विभाग में मची खलबलीस्क्रीनिंग कमेटी के गठित होने की खबर मिलते ही स्वास्थ्य महानिदेशालय, सीएमओ दफ्तर व अस्पताल के कार्यालयों में खलबली मच गई। 50 साल से अधिक उम्र के कर्मचारियों की चिंता बढ़ गई है।