अब रोज साढ़े नौ बजे से उपस्थिति जांचने का चलेगा अभियान
मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी ने कहा है कि सरकारी कार्यों का तेज व समयबद्ध निस्तारण सरकार की शीर्ष प्राथमिकता है। इसके लिए अधिकारियों व कर्मचारियों का समय से कार्यालय उपस्थित होना आवश्यक है। इस संबंध में समय से उपस्थिति को लेकर कई बार निर्देश दिए गए हैं लेकिन, उसका पूरी तरह से अनुपालन नहीं किया जा रहा है।
उन्होंने समस्त अपर मुख्य सचिवों, प्रमुख सचिवों व सचिवों को अपने-अपने विभाग में प्रतिदिन पूर्वान्ह 9.30 बजे से 10 बजे के बीच अधिकारियों व कर्मचारियों की उपस्थिति जांचने के लिए निरीक्षण का निर्देश दिया है। इन अधिकारियों को यह भी निर्देशित किया गया है कि वे अपने नियंत्रण वाले समस्त विभागाध्यक्षों को भी अपने-अपने कार्यालयों में निरीक्षण के लिए निर्देशित कर दें ताकि सभी समस्त सरकारी कार्यालयों में उपस्थितिसुनिश्चित हो सके।