बेरोजगार हुए लोगों को आधा वेतन मिलेगा
नई दिल्ली | कोरोना महामारी और लॉकडाउन के बेरोजगार हुए कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर है। श्रम मंत्रालय ने अटल बीमित व्यक्ति कल्याण योजना के तहत कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) के सदस्य कर्मचारियों बेरोजगारों को आधा वेतन (करीब 50 फीसदी बेरोजगारी भत्ता) देने के फैसले को अधिसूचित कर दिया है। इस निर्णय से करीब 40 लाख कामगारों को फायदा हो सकता है।
सरकार ने नियम में बदलाव करते हुए कोरोना संकट में नौकरी गंवा चुके औद्योगिक कामगारों को तीन महीने तक 50 फीसदी तक बेरोजगारी भत्ता देने का फैसला किया है। अधिसूचना के अनुसार, यह फायदा उन कामगारों को मिलेगा जिनकी इस साल 24 मार्च से 31 दिसंबर तक नौकरी चली गई हो। अटल बीमित व्यक्ति कल्याण योजना ईएसआईसी द्वारा संचालित योजना है।
महामारी के दौर में नौकरी गंवाने वालों को बेरोजगारी भत्ता मिलेगा । पहले यह सीमा 25 फीसदी थी। सरकारने इस योजना को 30 जून, 2021 तक बढ़ादिया है। हालांकि 1 जनवरी, 2021 के मूल प्रावधान बहाल हो जाएंगे। इस योजना से 4194176 कामगारों को फायदा मिलने की उम्मीद है जो संशोधित शर्तों के तहत इस योजना के दायरे में आ गए हैं और इससे ईएसआईसी पर 6710.68करोड़ रुपये को बोझ पड़ेगा।
इस तरह मिलेगा कामगारों को फायदा
ईएसआईसी के मुताबिक बेरोजगार कामगार किसी भी ईएसआईसी शाखा में जाकर सीधे भी आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के बाद ईएसआईसी उसके द्वारा दिए गए दस्तावेजों को सत्यापित करें और फिर सबकुछ सही पाए जाने पर कामगार के बैंक खाते में सीधे रकम ट्रांसफर कर दिया जाएगा। इसके लिए आधार नंबर की भी सहायता ली जाएगी।