अनदेखी : पीसीएस कोटे वाली पदों पर भी आईएएस बैठाए
यूपी में अब पीसीएस अफसरों के लिए तय पदों पर भी आईएएस बेठाए जा रहे हैं। इससे पीसीएस संवर्ग में नाराजगी है। हालांकि अफसर कुछ भी बोलने से बच रहे हैं।
19 साल पहले पीसीएस और आईएएस अफसरों के लिए पदों का कोटा तय किया गया था। तय हुआ था कि पीसीएस स्तर के अफसरों के लिए कौन सा पद होगा और आईएएस के हिस्से में कौन सा पद आएगा।
खासकर नगर आयुक्त, विकास प्राधिकरण और मुख्य विकास अधिकारी के पदों को लेकर स्थिति पूरी तरह साफ की गई थी मगर अब स्थिति यह है कि पीसीएस अफसरों के कोटे के पदों पर भी आईएएस अफसरों को तैनाती दी जा रही है। नियुक्ति विभाग ने वेतनमान के आधार पर पीसीएस और आईएएस अफसरों के लिए विभागाध्यक्ष के पदों का बंटवारा किया है। इसके आधार पर छोटे शहरों के नगर निगमों, छोटे जिलों के विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष और मुख्य विकास अधिकारी के पद पर पीसीएस अधिकारियों को तैनाती दी जा रही थी। मगर अब छोटे विकास प्राधिकरणों में भी आईएएस को उपाध्यक्ष बनाया जा रहा है। इस समय सहारनपुर में वहां के नगर आयुक्त पीसीएस अधिकारी ज्ञानेंद्र कुमार सिंह के पास विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष का अतिरिक्त प्रभार है। इसके अलावा अन्य किसी प्राधिकरण में इस सेवा का कोई अधिकारी उपाध्यक्ष नहीं है।