ग्रेच्युटी पाने के लिए पांच साल की अवधि होगी खत्म, 01 साल या तीन साल में मिल सकती है ग्रेच्युटी की रकम
नई दिल्ली
देशभर के निजी क्षेत्रों में काम करने वाले लाखों कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर है। जल्द ही ग्रेच्युटी पाने के लिए पांच साल की औरत खत्म होगी। सरकारी अधिकारियों के मुताबिक, केंद्र सरकार कर्मचारियों के लिए ग्रेच्युटी भुगतान के लिए पात्रता शर्तों में ढील देने पर विचार कररही है। सरकार ग्रेच्युटी भुगतान की सीमा एक से तीन साल करने पर विचार कर रही है।
01 साल या तीन साल में मिल सकती है ग्रेच्युटी की रकम
ग्रेच्युटी को लेकर काफी समय से श्रम संगठन की अवधि घटाने के लिए अपील करते आ रहे हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि मौजूदा समय में औसतन एक कंपनी में काम करने का समय तीन साल के करीब रह गया है। ऐसे में नौकरी छोड़ने पर कर्मचारियों को नुकसान होता है। सूत्रों का कहना है कि श्रम मंत्रालय जल्द फैसला ले सकता है।
संसदीय समिति भी पक्ष में
श्रम पर बनी संसदीय समिति ने हाल ही में पेश की गई अपनी रिपोर्ट में कहा है कि ग्रेच्युटी भुगतान के पात्रता की वर्तमान पांच साल की समय सीमा को घटा कर एक साल किया जाना चाहिए। बता दें कि किसी कर्मचारी को किया जाने वाला ग्रेच्युटी भुगतान कंपनी में कर्मचारी के काम करने के साल के आधार पर प्रति साल 15 दिन की सैलरी के आधार पर किया जाता है।
कब मिलती है ग्रेच्युटी?
● कर्मचारी नौकरी छोड़ने के बाद ग्रेच्युटी निकालने के लिए आवेदन कर सकता है।
● नियमों के तहत मौजूदा समय में आवेदन करने की तारीख से 30 दिन के अन्दर उसे भुगतान कर दिया जाता है।
● अगर कंपनी ऐसा नहीं करती है तो उसे ग्रेच्युटी राशि पर साधारण ब्याज की दर से ब्याज का भुगतान भी करना होता है।