प्रशासनिक सुधार व लोक शिकायत में बेहतर काम करने वालों को मिलेगा प्रधानमंत्री पुरस्कार
-31 जुलाई तक लिए जाएंगे आवेदन और 31 अक्तूबर को दिया जाएगा पुरस्कार
राज्य मुख्यालय प्रशासनिक सुधार और लोक शिकायतों के निस्तारण के क्षेत्र में बेहतर काम करने वालों को इस वर्ष 31 अक्तूबर को पुरस्कृत किया जाएगा। केंद्र सरकार के प्रशासनिक सुधार और लोक शिकायत विभाग द्वारा बेहतर काम करने वालों को प्रधानमंत्री पुरस्कार योजना-2020 से सम्मानित किया जाएगा। इसके लिए 31 जुलाई तक केंद्र सरकार की वेबसाइट पर पंजीकरण कराया जा सकेगा।मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी ने इस संबंध में गुरुवार को सभी जिलों को निर्देश भेज दिया है। उन्होंने कहा है कि चार श्रेणियों में कुल 15 पुरस्कार दिए जाएंगे। इस संबंध में विस्तृत जानकारी pmawards.gov.in/public/login वेबसाइट पर देखा जा सकता है।
पुरस्कार के लिए 31 जुलाई तक पंजीकरण कराया जा सकेगा। प्रधानमंत्री पुरस्कार राष्ट्रीय एकता दिवस 31 अक्तूबर को बांटा जाएगा। पुरस्कार के लिए 1 अप्रैल 2018 से 31 मार्च 2020 तक की अवधि में किए गए कामों का मूल्यांकन किया जाएगा।जिला सुधार संकेतक कार्यक्रम नवाचारइस श्रेणी के तहत जिलों द्वारा उत्कृष्ट काम करने पर तीन योजनाओं में से प्रत्येक योजना के लिए दो-दो पुरस्कार दिए जाएंगे।
प्राथमिकता वाले क्षेत्रों में सम्मिलित विकास को बढ़ावा देना, शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छ भारत मिशन में जन सहभागिता के माध्यम से बढ़ावा देना और जन शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित करना।नवाचार सामान्य श्रेणी: इस श्रेणी के तहत केंद्र व राज्य सरकार के संगठनों, जिलाधिकारियों द्वारा पर्यावरण संरक्षण, जल संरक्षण, ऊर्जा, शिक्षा, स्वास्थ्य, महिला और बाल विकास, प्रशासन में सुधार आदि क्षेत्रों में किए गए नवाचार के लिए छह पुरस्कार दिए जाएंगे। दो पुरस्कार केंद्र, दो पुरस्कार राज्य और दो पुरस्कार जिलों के लिए दिए जाएंगे।
महत्वाकांक्षी जिलों का कार्यक्रम: इस श्रेणी के तहत महत्वाकांक्षी जिलों में केंद्र सरकार के कार्यक्रमों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालों जिलों को पुरस्कृत किया जाएगा। इस श्रेणी के तहत दो पुरस्कार दिए जाएंगे।
नमामि गंगे कार्यक्रम : केंद्र सरकार द्वारा राष्ट्रीय गंगा नदी को प्रदूषण मुक्त व संरक्षित किए जाने के लिए जून 2014 में नमामि गंगे कार्यक्रम शुरू किया गया है। इस योजना में आने वाले जिलों द्वारा उत्कृष्ट काम करने पर एक पुरस्कार दिया जाएगा।