परिवहन विभाग ने आवेदन पर लगी रोक हटा ली, लाइसेंस के लिए सारथी पोर्टल पर करें आवेदन
नए लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन 6 से, परिवहन विभाग ने आवेदन पर लगी रोक हटाई
ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन आज से, जारी हुआ नया टोल फ्री नंबर
लखनऊ। परिवहन विभाग की ओर से नए ड्राइविंग लाइसेंस के लिए ऑनलाइन आवेदन पर लगी रोक हटा ली गई है। वाहन चालक सोमवार से नए ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन कर सकेंगे। कोरोना के कारण 22 मार्च से लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस के आवेदन पर रोक लगा दी गई थी। सोमवार से पुनः प्रक्रिया शुरू होने पर आरटीओ कार्यालय में सामाजिक दूरी का पालन करते हुए कार्यवाही की जाएगी। तीन शिफ्टों में 33% ही आवेदकों को बुलाया जाएगा। सुबह 10 से 12, दोपहर 12:30 से 2:30 व 3 से सायं 5 बजे के बीच आवेदकों को तय समय पर पहुंचना होगा। डीएल
आवेदकों के लिए विभाग ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है। आवेदक टोल फ्री नंबर 1800-572-3363 पर अपना डीएल नंबर बताकर ड्राइविंग लाइसेंस से जुड़ी समस्याओं का समाधान जान सकेंगे। परिवहन विभाग के अपर परिवहन आयुक्त (आईटी) विनय कुमार सिंह ने बताया कि स्मार्ट कार्ड ड्राइविंग लाइसेंस योजना के तहत टोल फ्री नंबर को बदला गया है। वहीं, परिवहन आयुक्त मुख्यालय पर स्मार्ट चिप संस्था ने आवेदकों को अच्छी सुविधा देने के लिए कॉल सेंटर खोला है। पूर्व में जारी हेल्पलाइन नंबर 18001800152 को बंद कर दिया गया है।
नया लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए आवेदन 6 जुलाई से लिए जाएंगे। परिवहन विभाग ने नए मॉडल के ऑनलाइन आवेदन पर लगी रोक हटा ली है। सोमवार से प्रदेश भर के आरटीओ कार्यालय में ऑनलाइन आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। इस दौरान आरटीओ कार्यालय में सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखते हुए तीन शिफ्ट में 33 फीसदी आवेदकों को ही बुलाया जाएगा।
बता दें कि कोरोना संक्रमण व लॉकडाउन की वजह से बीते 22 मार्च लर्निंग डीएल आवेदन पर रोक लगा दी गई थी। उसके बाद एक-एक कर डीएल सम्बंधी आवेदन लेने की प्रक्रिया शुरू की गई। इसी क्रम में शुक्रवार को परिवहन विभाग ने लर्निंग लाइसेंस पर लगी रोक भी हटा दी है। अब 6 जुलाई से प्रदेश भर में लर्निंग लाइसेंस के लिए सारथी पोर्टल पर आवेदन किए जा सकेंगे।
पुराने आवेदन पर 4 अगस्त तक बुलावा रद्द : लॉकडाउन के पहले और इसके दौरान किए गए आवेदनों में से जिन आवेदकों को बुलाया गया था, उनका बुलावा 4 अगस्त रद्द कर दिया गया है। ऐसे आवेदकों पुनः ऑनलाइन आवेदन करना होगा। इसके लिए फीस नहीं लगेगी।