इनकम टैक्स बचत निवेश की समय सीमा 31 जुलाई तक बढ़ी, रिटर्न दाखिल करने की अंतिम तारीख बढ़कर 30 नवंबर
राहत : ITR 30 नवंबर तक भर सकेंगे
नई दिल्ली। कोरोना संकट को देखते हुए आयकर रिटर्न भरने की तारीख 30 नवंबर 2020 तक बढ़ा दी गई। विभाग ने शनिवार को ट्वीट करके यह जानकारी दी। इससे पहले, सरकार ने वित्त वर्ष 2018 19 का आयकर रिटर्न दाखिल करने की समय सीमा को 31 जुलाई 2020 करने की घोषणा की थी। सीबीडीटी ने वर्ष 2019-20 के दौरान कर छूट पाने के वास्ते निवेश की समय सीमा को भी 31 जुलाई कर दिया है। यानी अब कोई भी करदाता पिछले वित्त वर्ष में कर छूट पाने के लिए 31 जुलाई तक कर छूट के विभिन्न निवेश साधनों में निवेश करके छूट पा सकता है।
नई दिल्ली : कोरोना काल में करदाताओं को राहत देते हुए आयकर विभाग ने गुरुवार को वित्त वर्ष 2019-20 के लिए कर बचत निवेश/ भुगतान की समय सीमा बढ़ाकर 31 जुलाई कर दी। विभाग ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है। बता दें, वित्त वर्ष 2019-20 के लिए इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल करने की अंतिम तारीख बढ़ाकर 30 नवंबर कर दी गई है।