यूपी में पंचायत चुनाव : नवंबर में चुनाव प्रस्तावित अभी बचे हैं बहुतेरे काम
पंचायत चुनाव
● अक्टूबर-नवंबर तक कराए जाने हैं ग्राम पंचायतों के चुनाव
● लॉकडाउन के कारण तमाम काम अब तक पूरे नहीं हो सके
अक्तूबर-नवंबर में ग्राम पंचायत चुनाव प्रस्तावित है। समय कम बचा है लेकिन अब तक चुनाव के काम बहुतपिछड़े हैं। न तो मतदाता सूची का काम पूरा हुआ है और न नए राजस्व गांवों की सूची तैयार हो सकी है। ऐसे में चुनाव समय से कैसे होंगे, यह सवाल उठ रहा है। के कारण अब तक चुनाव के पहले के कई प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकी है। चुनाव के लिए मतदाता सूची सुधार का काम इस साल मार्च से शुरू होना था.
लेकिन मार्च से लॉकडाउन लगने के कारण मतदाता सूची का काम पूरा नहीं हो सका है। इस काम में कम से कम दो महीने लगेंगे। साथ ही तीन ब्लॉकों को नगर निगम की सीमा में शामिल किया गया। इसका नोटिफिकेशन हो चुका है। लेकिन इन ब्लॉकों के कारण कितने राजस्व गांव बचे हैं उनकी सूची नहीं तैयार है। ऐसे में ग्राम पंचायत स्तर पर भी तैयारी अब तक पिछड़ी हुई है।
अगर सभी तैयारियों को देखा जाए तो कम से कम दो से तीन महीने का वक्त लगेगा। एसडीएम निर्वाचन विजय शंकर दुबे ने इस बारे में बताया कि मतदाता सूची का काम पूरा करना है। इसमें दो महीने लगेंगे। प्रक्रिया शुरू करने की तैयारी है।