लखनऊ: कर्मचारी शिक्षक संयुक्त मोर्चा ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मांग की है कि जल्द से जल्द विभिन्न विभागों और निगमों में रिक्त पड़े पदों को भरा जाए। इससे कोरोना वॉरियर्स पर पडने वाले अत्यधिक दबाव को कम किया जा सकेगा। वहीं, मोर्चा के अध्यक्ष वीपी मिश्रा ने कहा कि निजीकरण का हर संभव विरोध किया जाएगा।
मोर्चा के महासचिव शशि कुमार मिश्रा ने बताया कि डॉक्टर, नर्स, पैरामेडिकल स्टाफ के पदों पर भर्ती नहीं की गई है। इस वजह से कोरोना वॉरियर्स पर वर्क लोड बढ़ गया है। इसी तरह अन्य निगमों में भी कई पद खाली हैं। उन्होंने कहा कि यह अवसर कर्मचारियों का मनोबल बढ़ाने का है। इसके लिए बेहतर हो कि सरकार सकारात्मक रुख अपनाते हुए संवाद का क्रम बढ़ाए।