लखनऊ : सचिवालय समेत प्रदेश के सभी सरकारी कार्यालयों के अधिकारियों-कर्मचारियों को सोमवार से दफ्तर जाना होगा। हालांकि कोरोना संक्रमण से बचाव के मद्देनजर सभी कार्यालयों में स्टाफ को एक-तिहाई की संख्या में बांटकर तीन पालियों में कार्यालय आने की व्यवस्था यथावत जारी रहेगी। इस बारे में कार्मिक और सचिवालय प्रशासन विभागों की ओर से रविवार को शासनादेश जारी कर दिये गए हैं।
लॉकडाउन के चार चरणों के बाद सोमवार से सचिवालय समेत प्रदेश के सभी सरकारी दफ्तर अपनी पुरानी रौ में लौटते दिखेंगे। पहले से 30 जून के दौरान तरह-तरह की बंदिशों से छूट के केंद्र के दिशानिर्देशों के क्रम में राज्य सरकार की ओर से जारी गाइडलाइंस पर अमल करते हुए सचिवालय के सभी विभागों समेत प्रदेश के सभी सरकारी कार्यालयों के अधिकारियों और कर्मचारियों को सोमवार से दफ्तर आने का निर्देश दिया गया है।
कार्मिकों को तीन पालियों में सुबह नौ से शाम पांच, सुबह 10 से शाम छह और 11 बजे से शाम सात बजे तक दफ्तर आना होगा। उन्हें कोरोना संक्रमण से बचाव के उपायों पर अमल भी करना होगा। सभी कर्मचारी अपने मोबाइल फोन में यथासंभव आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड कर उसका उपयोग करेंगे।