EPF पर घट सकता है ब्याज, FY 2020 के लिए सिर्फ 8.1% इंटरेस्ट दे सकता है EPFO
2019-20 के लिए 8.1% हो सकता है ईपीएफ पर ब्याज, करोड़ों कर्मचारियों पर पड़ेगा असर
कोरोनावायरस (Covid-19) संक्रमण और लॉकडाउन का असर अब आपकी PF की बचत पर भी पड़ने वाला है। सूत्रों के मुताबिक, एंप्लॉयीज प्रोविडेंट फंड (EPF) पर मिलने वाले इंटरेस्ट रेट फिस्कल ईयर 2020 में घटकर 8.1 फीसदी कर सकता है। इससे पहले मार्च में EPF पर 8.5 फीसदी ब्याज देना तय किया गया था। सूत्रों ने बताया कि इस मामले में प्लॉयीज प्रोविडेंट फंड ऑफिस (EPFO) जल्द ही लेबर मिनिस्ट्री की अध्यक्षता में बैठक करने वाला है।
सूत्रों ने बताया, "बाजार में उतारचढ़ाव और इनवेस्टमेंट बेचने में दिक्कत की वजह से EPFO ब्याज घटाने पर विचार कर रहा है। साथ ही Covid-19 की वजह से कर्मचारियों का कॉन्ट्रिब्यूशन घटने और पैसा ज्यादा निकालने से EPFO पर दबाव बढ़ा है।"
इस साल मार्च के पहले हफ्ते में EPFO ने प्रोविडेंट फंड (PF) पर 8.5 फीसदी ब्याज देने का फैसला किया था। हालांकि तब उसे फाइनेंस मिनिस्ट्री की मंजूरी नहीं मिली थी।