प्रदेश में 15 जून से अब केवल ई-चालान होगा, मैन्यूअल व्यवस्था अब होगी बन्द।
05 Jun 2020
यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों का अब केवल ई-चालान किया जाएगा। आगामी 15 जून से यह व्यवस्था प्रदेश के सभी जिलों में लागू कर दी जाएगी। इसी के साथ मैनुअल चालान की व्यवस्था पूरी तरह बंद कर दी जाएगी।
प्रदेश के 10 जिलों में योजना का सफल संचालन किए जाने के बाद यातायात निदेशालय ने यह फैसला किया। आईजी ट्रैफिक दीपक रतन ने बताया कि जिस वाहन का ई-चालान किया जाता है उस वाहन के स्वामी के मोबाइल पर तत्काल स्वसंचालित एसएमएस के जरिए सूचना दी जाती है। अब नागरिक पुलिस, यातायात पुलिस द्वारा केवल ई-चालान किया जाएगा।