वृद्ध, दिव्यांग और निराश्रितों का सहारा बनी सरकार, खातों में भेजे 1301 करोड़ रुपये
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए 86 लाख 71 हजार 181 लाभार्थियों के खातों में 1301.84 करोड़ रुपये ऑनलाइन हस्तांतरित किए। यह राशि वृद्धावस्था, निराश्रित, दिव्यांग व कुष्ठावस्था पेंशन की एक किस्त और प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना की राहत राशि की है।
इससे पहले अप्रैल में इन लाभार्थियों को दो महीने की एकमुश्त पेंशन जारी की गई थी। योगी ने गुरुवार को अपने आवास से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए लाभार्थियों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि आज पूरी दुनिया कोरोना महामारी से लड़ रही है। कोरोना को रोकना हमारे लिए चुनौती है। इसके लिए जरूरी है कि सभी लोग जागरूक हों। कहीं भीड़ न एकत्र होने पाए। सभी लोग मास्क व गमछे का अवश्य प्रयोग करें। समय-समय मुख्यमंत्री ने कहा-बैंक में भीड़ लगाने के बजाय बैंकिंग पर हाथ धोएं। गर्भवती महिलाएं, कोरेस्पोंडेंट से बच्चे, बुजुर्ग और बीमार लोग घर से न निकलें। सरकार हर व्यक्ति को 10 रुपये में दो मास्क मुहैया करवा हासिल करें रकम रही है।
उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने गांव, गरीब व किसानों के हितों को ध्यान में रखकर उनके लिए पैकेज की घोषणा की है। टेक्नोलॉजी के जरिये एक क्लिक से लाभार्थियों के खाते में सीधे रकम पहुंच रही है। पहले ऐसा नहीं था. लाभार्थियों का शोषण होता था। उन्होंने लाभार्थियों से पैसा निकालने के लिए कॉमन सर्विस सेंटर या बैंकिंग कॉरेस्पॉडेंट की मदद लेने की अपील की कि बैंकों में भीड़ को रोका जा सके।
मुख्यमंत्री ने जान, देवरिया, बहराइच, मेरठ, मथुरा और वाराणसी के पेंशनरों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कुशलक्षेम पूछी और पेंशन के बारे में जानकारी ली। व्यूरो 1000 रुपये राहत राशि व जून की पेंशन ट्रांसफर योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना पैकेज के तहत प्रति लाभार्थी 1000 रुपये की राहत दी गई है। इसी के साथ जून की पेंशन की किस्त हस्तांतरित की गई है।