आधार में फोटो अपडेट कराने के लिए अब देने होंगे 100 रुपए
आधार कार्ड पर फोटो अपडेट कराना महंगा हो गया है। फोटो अपडेशन के लिए अब 100 रुपए शुल्क लगेगा। लॉकडॉउन में ही भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) ने बॉयोमिट्रिक अपडेशन की फीस में 50 रुपए का इजाफा कर दिया है। अभी तक अपडेशन के लिए 50 रुपए की फीस तय थी।
लॉकडॉउन के दौरान फिलहाल लखनऊ के आधार सेवा केन्द्र को आधार नामांकन - अपडेशन की इजाजत मिली है। आधार की सेवाएं शुरू होते ही बॉयोमिट्रिक अपडेशन की फीस बढ़ गई। डेमोग्राफिक (जनसांख्यिकीय)अपडेशन के शुल्क में बढ़ोत्तरी नहीं हुई है।
बॉयोमिट्रिक अपडेशन में बदलती है फोटो, उगंलियों व आईरिस
आधार में डेमोग्राफिक (जनसांख्यिकीय) और बॉयोमिट्रिक अपडेशन होता है। बॉयोमिट्रिक अपडेशन में व्यक्ति अपनी फोटो को अपडेट करा सकता है। इसके साथ हीऑख की पुतलियों (आईरिस) और उगंलियों का निशान भी अपडेट हो जाते हैं। किसी की उगंलियों के निशान न मिलने की दशा में भी व्यक्ति को दोबारा बॉयोमिट्रिक अपडेशन कराना पड़ता है। इसके लिए ही फीस 100 रुपए हुई है। जबकि नाम, पता, उम्र, मोबाइल नम्बर व ई मेल को दुरुस्त कराने के लिए 50 रुपए ही चुकाने होंगे।
बच्चों का बॉयोमिट्रिक अपडेशन होगा फ्री
बच्चों का बॉयोमिट्रिक अपडेशन अनिवार्य होता है। यह पांच वर्ष और 15 वर्ष पूरा होने पर किया जाता है। इसके लिए कोई शुल्क नहीं पड़ेगा।