लॉकडाउन के कारण राजस्व तो घटा, लेकिन समय से मिलती रहेगी सैलरी-पेंशन, बोले सीएम योगी
सीएम ने कहा- राजस्व के वैकल्पिक उपायों की कार्ययोजना बनाई जाए
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि लॉकडाउन के चलते गतिविधियों के बंद रहने के कारण सरकार के राजस्व में काफी कमी आई है। इसके बावजूद सरकार ने 16 लाख कर्मचारियों को वेतन और 12 लाख रिटायर्ड कर्मचारियों को पेंशन समय से उपलब्ध करवाई है। यह प्रक्रिया आगे भी जारी रहेगी। इसके लिए अधिकारियों को समुचित निर्देश जारी किए जा चुके हैं। रविवार को अपने आवास पर लॉकडाउन की समीक्षा के दौरान योगी ने राजस्व प्राप्ति की स्थितियों की भी समीक्षा की।
● टीम-11 के साथ रविवार को हुई बैठक में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कई दिशा-निर्देश जारी किए।
● रेलवे, बस स्टेशन पर तैनात की जाए चिकित्सा टीम'
लखनऊ: मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी ने दूसरे प्रदेशों से आ रहे लोगों के लिए रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन पर चिकित्सा टीम की व्यवस्था के निर्देश दिए है। इसके लिए मुख्य सचिव ने सभी जिलाधिकारियों और वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को आदेश जारी किए हैं। मुख्य सचिव ने कहा कि आवश्यक जानकारी देने के लिए पब्लिक अड्रेस सिस्टम की व्यवस्था की जाए। बाहर से आने वाले लोगों की जांच और क्वारंटीन किए जाने के संबंध में स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी निर्देशों का पालन किया जाए।
मुख्य सचिव ने कहा कि जिलाधिकारी समय-समय पर निरीक्षण कर समस्त क्वारंटीन सेंटर, निराश्रित गृहों और कम्युनिटी किचन में स्वच्छता और भोजन की क्वालिटी सुनिश्चित करें। इस संबंध में पर्याप्त धनराशि जिलों को शासन द्वारा दी जा चुकी है। उन्होंने कहा कि अन्य राज्यों से प्रवासियों को पैदल न आने दिया जाए। अगर कोई प्रवासी पैदल आते हए पाया जाता है, तो उसे जांच के क्वारंटीन किया जाए। सब्जी मंडियां खुले क्षेत्र में लगाई जाएं। सोशल डिस्टेसिंग का पूर्ण रूप से पालन हो। मंडियों को दिन में 10 से 12 घंटे तक खोला जाए।