कम वेतन वाले कर्मचारियों को मिलेगा गरीब कल्याण योजना का लाभ
लखनऊ। लॉकडाउन के चलते आर्थिक मंदी से जूझ रहे कम आय वाले संस्थानों और उनके कर्मचारियों के मदद की कवायद शुरू कर दी गई है। इसके लिए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना भविष्य निधि के पोर्टल पर 15 मई तक अपलोड करने के निर्देश दिए गए ।
श्रम एवं सेवा योजन विभाग के प्रमुख सचिव सुरेश चंद्रा ने सभी विभाग, निगम और प्रतिष्ठानों को 15 मई तक पोर्टल पर अपलोड करने को कहा है। प्रमुख सचिव ने बताया कि लॉकडाउन को देखते हुए केंद्र सरकार ने कम वेतन पाने वाले संस्थानों में काम करने वाले कर्मचारियों की नौकरी सुरक्षित रखने के लिए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत संस्थानों को राहत पैकेज देने का फैसला किया है। उन्होने बताया कि इस योजना से जहां कम वेतनभोगी कर्मचारियों को वहीं 100 से कम संख्या में कर्मचारी रखने वाले व्यवसायियों को इस राहत पैकेज का लाभ मिल सकेगा।