छठे वेतन आयोग की सिफारिश पर खत्म किए गए भत्ते : वित्त मंत्री
भत्तों की कटौती पर लामबंद : शिक्षक और कर्मचारियों ने बांहों पर काली पट्टी बांध किया काम
डीए समेत अन्य भत्तों में की गई कटौती के विरोध में शिक्षकों, कर्मियों ने मंगलवार को दूसरे दिन भी बाहों में काली पट्टी बांधकर काम किया। फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए नारेबाजी भी की। उत्तर प्रदेश राज्य कर्मचारी शिक्षक समन्वय समिति के आह्वान पर उत्तर प्रदेश राज्य कर्मचारी महासंघ की ओर से 18 से 25 मई तक यह विरोध जारी रहेगा।
लखनऊ: राज्य कर्मचारियों को दिए जा रहे आठ प्रकार के भत्ते को समाप्त किए जाने के राज्य सरकार के निर्णय को उचित ठहराते हुए वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने कहा है कि इन भक्तों को खत्म करने की सिफारिश तो छठे वेतन आयोग ने की थी।
वित्त मंत्री के मुताबिक जो भत्ते समाप्त किए गए हैं वे केंद्र सरकार में नहीं हैं या उसके द्वारा समाप्त कर दिए गए हैं जबकि राज्य सरकार अपने कर्मचारियों को यह भक्ति दे रही थी। उन्होंने कहा कि सातवें वेतन आयोग से मिली बेहतर वेतन संरचना ने कर्मचारियों को सम्मानजनक जीवन स्तर उपलब्ध कराया है। यह भत्ते तब शुरू किए गए थे जब कर्मचारी बहुत कम वेतन पाते थे लेकिन अब इनकी प्रासंगिकता खत्म हो गई है।