नई दिल्ली : लॉकडाउन के दौरान कर्मचारियों को पूरा वेतन देने के मामले में असमर्थता जताने वाली याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार से तत्काल ध्यान देने को कहा है।
मंगलवार को कोर्ट ने केंद्र सरकार से कहा कि बहुत लोग प्रभावित हैं सरकार को जल्दी याचिका का जवाब दाखिल करना चाहिए। यह कहते हुए कोर्ट ने केंद्र सरकार को एमएसएमई लघु उद्योगों और उनकी एसोसिएशनों की ओर से दाखिल याचिकाओं पर सुनवाई एक सप्ताह के लिए टाल दी।
ये आदेश न्यायमूर्ति अशोक भूषण, संजय किशन कौल और एमआर शाह की पीठ ने सिक्स पैक्स प्राइवेट लिमिटेड व अन्य उद्योगों और उनकी एसोसिएशनों की ओर से दाखिल याचिकाओं पर वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए सुनवाई के दौरान दिए। इन याचिकाओं पर कोर्ट पहले ही केंद्र सरकार को नोटिस जारी कर चुका था लेकिन सरकार की ओर से कोई जवाब नहीं आया।