क्वारंटीन लोगों के एक वक्त के खाने पर आपदा निधि से खर्च होंगे ₹40, इलाज का खर्च स्वास्थ्य विभाग व सैनेटाइजेशन का जिम्मा नगर निगम को
लखनऊ :
क्वारंटीन किए गए लोगों के एक समय के खाने पर अब अधिकतम 40 रुपये खर्च किए जाएंगे। राजस्व विभाग ने भोजन पर होने वाले खर्च की सीमा निर्धारित कर दी है। अभी तक इनके खाने का इंतजाम जिला प्रशासन व नगर निगम के कम्युनिटी राजस्व विभाग ने राज्य आपदा मोचक निधि से खाने की व्यवस्था करने के दिए निर्देश क्वारंटाइन लोगों के इलाज का खर्च स्वास्थ्य विभाग उठाएगा, नगर निगम करवाएगा किसानों से किया जा रहा था। इसके अलावा सैनिटाइजेशन ये भी साफ कर दिया गया है कि क्वारंटीन सेंटरों की साफ-सफाई की जिम्मेदारी नगर में साफ-सफाई व सैनिटाइजेशन करवाने निगम की होगी, वहीं यहां रखे गए लोगों की जिम्मेदारी नगर निगम की होगी।
जबकि के स्वास्थ्य परीक्षण और इलाज का खर्च इन लोगों के स्वास्थ्य परीक्षण और उनके स्वास्थ्य विभाग वहन करेगा। इलाज पर होने वाला खर्च स्वास्थ्य विभाग कोरोना संक्रमितों व संक्रमण की उठाएगा। आशंका वाले लोगों को क्वारंटीन करने रोज दो बार करवानी होगी फॉगिंग के लिए हर जिले में अलग-अलग सेंटर व
सैनिटाइजेशन : क्वारंटीन सेंटरों बनाए गए हैं। राजस्व परिषद ने इन सेंटरों को संक्रमण मुक्त किए जाने के लिए में रह रहे लोगों के दोनों वक्त के भोजन के वहां के कमरों शौचालयों व किचन को लिए धनराशि निर्धारित कर दी है। सचिव रोज दो बार सैनिटाइज करवाना होगा। हेकाली झिमोमी ने सभी जिलाधिकारियों को इसके अलावा नालियों व खुले एरिया में निर्देश दिए हैं कि इन लोगों के भोजन की फॉगिंग भी करवानी होगी।
जिलाधिकारियों व्यवस्था राज्य आपदा मोचक निधि से की को क्वारंटीन सेंटर में साफ-सफाई की जाए। एक व्यक्ति के एक समय के भोजन व्यवस्था दुरुस्त करवानी होगी और आने पर अधिकतम 40 रुपये तक खर्च किया जाने वालों की रेग्युलर थर्मल स्कैनिंग भी जा सकेगा | इसके अलावा क्वारंटीन सेंटर करवानी होगी।