रोडवेज के 32 हजार ड्राइवर-कंडक्टरों को केवल मूल वेतन मिलेगा, प्रोत्साहन भत्ते में हुई कटौती।
रोडवेज के 32 हजार संविदा डाइवर- कंडक्टरों को मूल वेतन मिलेगा
यानी 17 हजार फिक्स वेतन पाने वाले कर्मियों को दस हजार, 14 हजार वालों को दस हजार और सात हजार वालों को चार हजार रुपए वेतन मिलेगा। वेतन में उत्कृष्ट और उत्तम प्रोत्साहन भत्ते का लाभ नहीं मिलेगा। वेतन की गणना बीते सितंबर से फरवरी 2020 तक के बीच मिले
प्रोत्साहन भत्ते को घटाकर किया जाएगा। परिवहन निगम के मुख्य प्रधान प्रबंधक संचालन के पत्रांक संख्या 106 के जरिए प्रदेश भर के अफसरों को वेतन देने के निर्देश दिए गए हैं। जिसमें नियमित ड्राइवर-कंडक्टरों सहित सभी कर्मियों को अप्रैल का वेतन समय से भुगतान करने की बात कही गई है। वहीं संविदा कर्मियों को दिए जाने वाले वेतन में प्रोत्साहन भत्ते की कटौती करके अप्रैल माह के वेतन का भुगतान मई में किया जाएगा। वहीं भत्ता कटौती पर संविदा यूनियन के संयोजक जमाल अहमद ने नाराजगी जताई है।