लखनऊ : संविदा और आउटसोर्सिंग के जिन कर्मचारियों को कोरोना ड्यूटी में लगाया गया है उनको ३25 हजार न्यूनतम वेतन दिया जाए। यह बात सेंटर फॉर इंडियन ट्रेड यूनियन (सीट) व बाकी संगठनों ने मंगलवार को मांग दिवस के दोरान उठाई। इस दौरान कहा गया कि कोरोना संक्रमण के दौरान सक्रिय तौर पर काम करने वाले कर्मचारियों का र50 लाख का बीमा किया जाए।
सीट के प्रदेश महासचिव प्रेमनाथ ने कहा कि मांग दिवस पर मांग की गई कि सभी फ्रंटलाइन कार्यकर्ताओं की लगातार व नैडम कोरोना की जांच फ्री करवाई जाए। संगठन की ओर से प्रदेश सरकार को भेजे मांग पत्र में कहा गया है कि जरूरतमंद को फ्री राशन व भोजन और आयकर न देने वाले परिवारों को 7500 प्रति माह वेतन दिया जाए सार्वजनिक स्वास्थ्य प्रणाली को मजबूत करने के साथ ही बजट का 5% स्वास्थ्य पर खर्च किया जाए। ने कहा कि कोराना योद्धाओं का असली सम्मान उनको सुरक्षा उपकरण मुहैया करवाना व अन्य सुविधाएं देना है। सीटू ने कहा कि पूरे देश में 548 डॉक्टर व नर्स,
487 पुलिसकर्मी और 53 पत्रकार कोरोना से संक्रमित हुए हैं। इनमें आंगनबाड़ी, आशा, सफाईकर्मी, चौकीदार, एएनएम, एनएचएम इम्प्लाइज आदि को शामिल कर लिया जाए तो ये संख्या और बढ़ जाएगी। ऐसे में कोरोना वॉरियर्स व उनके परिवारों के भविष्य की चिंता की जानी जरूरी है।