एक राष्ट्र-एक राशन कार्ड योजना 17 राज्यों में शुरू
पासवान ने कहा- यूपी, बिहार, पंजाब में राष्ट्रीय पोर्टेबिलिटी लागू
देश के 17 राज्यों में रहने वाले लोग एक राष्ट्र-एक राशन कार्ड योजना का लाभ उठा सकते हैं। केंद्रीय खाद्य एवं उपभोक्ता मामलों के मंत्री रामविलास पासवान ने एक केंद्र शासित प्रदेश सहित पांच राज्यों को इस योजना में जोड़ने को मंजूरी दे दी है। इन पांच राज्यों में उत्तर प्रदेश, बिहार, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, और दमन-दीव शामिल हैं।
अभी तक यह योजना एक दर्जन राज्यों में जारी थी। इनमें आंध्र प्रदेश, गोवा, गुजरात, हरियाणा, झारखंड, केरल, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, राजस्थान, तेलंगाना और त्रिपुरा शामिल हैं।