मंत्रिपरिषद के महत्वपूर्ण निर्णय (06 मई, 2020)
कोरोना योद्धाओं पर हमला किया तो सात साल की होगी जेल उत्तर प्रदेश लोक स्वास्थ्य एवं महामारी रोग नियंत्रण अध्यादेश को कैबिनेट की मंजूरी,
कोरोना संक्रमण छिपाने वाले को भी हो सकती है तीन साल की कैद।
प्रदेश में शराब और पेट्रोल-डीजल आज से महंगे, कैबिनेट ने दी वैट में बढ़ोतरी को मंजूरी
कोरोना संक्रमण के संकट के कारण अतिरिक्त राजस्व जुटाने के लिए उठाया कदम
■ उ0प्र0 लोक स्वास्थ्य एवं महामारी रोग नियंत्रण अध्यादेश, 2020 का प्रारूप अनुमोदित
■ उ0प्र0 लोक तथा निजी सम्पत्ति क्षति वसूली नियमावली, 2020 अनुमोदित
■ डीजल एवं पेट्रोल पर कर की दर बढ़ाये जाने के सम्बन्ध में
■ विभिन्न प्रकार की मदिरा के अधिकतम फुटकर मूल्य के ऊपर विशेष अतिरिक्त प्रतिफल शुल्क अधिरोपित
■ 'उ0प्र0 गन्ना (पूर्ति तथा खरीद विनियमन) (अट्ठाइसवां संशोधन) नियमावली, 2020' अनुमोदित
■ उत्तर प्रदेश कृषि उत्पादन मण्डी (संशोधन), अध्यादेश, 2020 का प्रारूप अनुमोदित
■ उ0प्र0 में लागू श्रम अधिनियमों से अस्थाई छूट प्रदान किए जाने विषयक अध्यादेश, 2020 को मंजूरी