लखनऊ : यूपी में 6 और 10 अप्रैल को बैंक व कोषागार खुलेंगे। दरअसल, महावीर जंयती (6 अप्रैल) और गुड फ्राईडे (10 अप्रैल) के मौके पर बैंकों में होने वाले सार्वजनिक अवकाश को रद कर दिया गया है। सामान्य प्रशासन विभाग के प्रमुख सचिव जितेंद्र कुमार की ओर से जारी आदेश कहा गया है कि इस दौरान किसानों व गरीबों के लिए घोषित आर्थिक मदद के तहत उनके खाते में रकम ट्रांसफर की जाएगी। ऐसे में कोषागार व बैंकों का खुला रहना जरूरी है।
6 और 10 अप्रैल का अवकाश रद, खुलेंगे बैंक व कोषागार