सरकारी बैंकों का विलय 1 अप्रैल से ही लागू होगा
नई दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने गुरुवार को कहा कि सरकारी क्षेत्र के बैंकों का विलय 1 अप्रैल से लाग हो जाएगा। कोरोना संकट को देखते हुए इसके लिए समय सीमा बढ़ाए जाने की आशंका पर वित्त मंत्री ने कहा कि इस मामले में अभी सभी कुछ योजना के मुताबिक चल रहा है ऐसे में देरी की उम्मीद नही हैं।
उल्लेखनीय है कि इस माह की शुरुआत में कैबिटने के 10 बैंकों को मिलाकर चार बड़े बैंक बनाने के प्रस्ताव को अंतिम मंजूरी दी थी। इसे 1 अप्रैल से लागू किया जाना है। बैंकिंग सचिव देवाशीष पांडा ने कहा कि विलय प्रक्रिया बहुत करीब पहुंच गई है और चुनौतियों का भी आकलन कर लिया गया है।