कम पड़ा तो प्रबंधन देगा पीएफ का पैसा, शासनादेश जारी, बिजली कर्मियों का प्रदर्शन स्थागित |
लखनऊ : पीएफ घोटाले पर बिजली कर्मचारियों और इंजिनियरों ने अपना विरोध-प्रदर्शन शनिवार को स्थगित कर दिया। पावर कॉर्पोरेशन प्रबंधन व विद्युत कर्मचारी संघर्ष समिति, पावर ऑफिसर्स एसोसिएशन के बीच हुई बैठक के बाद यह फैसला लिया गया। देर शाम बैठक में हुए समझौते का शासनादेश जारी कर दिया गया। बैठक में दोनों यूनियनों और पावर कॉर्पोरेशन के बीच लिखित समझौता हुआ। समझौते के मुताबिक जब तक डीएचएफएल से रकम वापस लेने की प्रक्रिया चल रही है। तब तक यदि कोई कर्मचारी पीएफ से रकम निकालने का आवेदन करता है और पैसों की कमी आती है तो उसका भुगतान पावर कॉरपोरेशन प्रबंधन करेगा। जरूरत पड़ने पर इसके लिए सरकार पावर कॉर्पोरेशन को इंट्रेस्ट फ्री लोन भी देगी। देर शाम लिखित समझौते के आधार पर ऊर्जा विभाग ने शासनादेश जारी कर दिया। पावर कॉर्पोरेशन प्रबंधन के साथ हुई बैठक में पावर ऑफिसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष केबी राम व विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति की तरफ से जीके मिश्र, महासचिव राजीव सिंह समेत कई पदाधिकारी मौजूद थे। कम पड़ा तो प्रबंधन देगा पीएफ का पैसा |
_________________________________________________