किसी भी आपात सेवा के लिए अब DIAL करें 112, आपात सेवा 112 और वरिष्ठ नागरिकों की सुरक्षा पहल ‘सवेरा’ का शुभारंभ।
October 27, 2019
राज्य ब्यूरो, लखनऊ : दीपावली से पूर्व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को एकीकृत आपात सेवा 112 और वरिष्ठ नागरिकों की सुरक्षा पहल ‘सवेरा’ का शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री ने पुलिसकर्मियों को और अधिक संवेदनशीलता से लोगों की सुरक्षा के प्रति सजग रहने की प्रेरणा दी।
गोमतीनगर विस्तार स्थित यूपी 100 मुख्यालय में आयोजित समारोह में योगी कहा कि सभी प्रकार की आपात सेवाओं के लिए अब अलग-अलग नंबर नहीं मिलाने पड़ेंगे। 112 नंबर मिलाने पर ही सभी सुविधाएं उपलब्ध होंगी। कहाकि कुछ समय तक डॉयल 100 भी काम करता रहेगा, लेकिन लोगों को 112 नंबर ही याद करना चाहिए। 112 नंबर से फायर, एंबुलेंस सेवा 108 या 102, 1090 या महिला हेल्पलाइन 181, सीएम हेल्पलाइन व एसडीआरएफ को जोड़ा गया है।
योगी ने महिला सुरक्षा पर चिंता जताते हुए कहा कि वरिष्ठ नागरिकों की सुरक्षा की तरह महिलाओं के लिए भी हर थाना स्तर पर एक अलग सेल बनना चाहिए, जो महिलाओं से जुड़ी सभी समस्याओं को सुने। वूमेन पावर लाइन (1090), महिला हेल्पलाइन (181) और एंटी रोमियो स्क्वॉड को महिला सेल से जोड़कर महिलाओं से जुड़े अपराधों में त्वरित व और प्रभावी कार्रवाई की जाए।
वहीं, ‘सवेरा’ की शुरुआत कर पुलिस ने अकेले रहने व अपनों की ही प्रताड़ना का शिकार बुजुर्गो के लिए उम्मीद की नई किरण जगाई है। इसके तहत बुजुर्गो के रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। रजिस्ट्रेशन में पुलिस अकेले रहने वाले बुजुर्गो के नाम, पते, नंबर व अन्य जानकारियां जुटाएगी और बीट का सिपाही घर जाकर संबंधित बुजुर्ग का पूरा ब्योरा टैब में फीड करेगा। इस तरह पुलिस के पास बुजुर्गो का पूरा ब्योरा होगा और उनके कॉल करने पर पुलिस उनकी मदद को तत्पर होगी।
सीएम ने 112 नंबर और बुजुर्गो के लिए सुरक्षा पहल ‘सवेरा’ का किया शुभारंभ, कहा-हर थाने में हो महिला सुरक्षा सेल