संकेत : आयकर स्लैब में कटौती बजट से पहले नहीं
बाजार में आएगा ज्यादा पैसा
आयकर में राहत के लिए फिलहाल लंबा इंतजार करना पड़ सकता है। सूत्रों की मानें तो फिलहाल सरकार के लिए बजट से पहले इस दिशा में कोई बड़ा बदलाव करना संभव नहीं हो पा रहा है। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा था कि सरकार बजट से पहले ही इसी महीने आयकर स्लैब में बदलाव करके करदाताओं को दीवाली का तोहफा दे सकती है।
सूत्रों ने हिन्दुस्तान को बताया कि फिलहाल वित्त मंत्रालय के अधिकारियों की पूरी टीम राजस्व वसूली की दिशा में कड़े प्रयास करने में जुटी है। पिछले कई महीनों से जीएसटी वसूली में आ रही कमी के चलते फिलहाल आयकर में छूट देने का इरादा टालना पड़ रहा है। यह भी पता चला है कि आयकर में बदलाव को लेकर मौजूदा वित्तवर्ष में हुई कर वसूली के और आंकड़ों का सरकार को इंतजार है। इन्हीं आंकड़ों के आधार पर अगले साल के लिए उसका रुझान पता चलता है। आयकर में कटौती के लिए वसूली और रुझान दोनों का आकलन बेहद जरूरी है। ये सभी चीजें अगले साल फरवरी में पेश होने वाले बजट तक ही तैयार हो पाएंगी। सरकार को उम्मीद है कि नवंबर से टैक्स वसूली में बढ़त देखने को मिल सकती है।