प्रदेश की 11 विधानसभा सीटों के उपचुनाव सम्पन्न होने के बाद अब विधान परिषद की स्नातक और शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र की रिक्त होने वाली 11 सीटों के लिए चुनावी समर शुरू होगा। एमएलसी की इन 11 सीटों पर मौजूदा सदस्यों का कार्यकाल अगले साल छह मई को खत्म हो रहा है।
इनमें से शिक्षक क्षेत्र की 6 सीटें मेरठ, आगरा-अलीगढ़, मुरादाबाद-बरेली, लखनऊ, वाराणसी और गोरखपुर की हैं। स्नातक क्षेत्र की 5 सीटें इलाहाबाद-झांसी, वाराणसी, लखनऊ, मेरठ और मुरादाबाद-बरेली की हैं। इन सभी रिक्त होने वाली सीटों पर अगले साल मार्च में चुनाव होना है मगर तैयारी अभी से शुरू हो गयी है।
भाजपा इस बार पहली दफा शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र का चुनाव लड़ेगी। पार्टी ने लखनऊ, वाराणसी, गोरखपुर शिक्षक क्षेत्र को छोड़कर अन्य सभी सीटों पर अपने प्रत्याशी भी तय कर दिये हैं। उधर, राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के पूर्व अध्यक्ष हरिकिशोर तिवारी भी इस चुनाव में उतर चुके हैं और आगरा-अलीगढ़ स्नातक क्षेत्र में इस चुनाव की तैयारी में जुटे हुए हैं। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के इंजीनियर पद से इस्तीफा भी दे दिया है। इस वक्त विधान परिषद की इन सीटों के सदस्यों में सबसे वरिष्ठ शिक्षक नेता ओमप्रकाश शर्मा हैं। वह मेरठ शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से चुने गये थे। इस समय वह विधान परिषद की आश्वासन समिति के सभापति भी हैं।
संजय कुमार मिश्र बरेली-मुरादाबाद शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से हैं। केदार नाथ सिंह वाराणसी से स्नातक क्षेत्र से हैं। ध्रुव कुमार त्रिपाठी गोरखपुर-फैजाबाद शिक्षक क्षेत्र से हैं। उमेश द्विवेदी लखनऊ शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से हैं। जबकि कांति सिंह लखनऊ स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से हैं। चेतनारायण सिंह वाराणसी शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से हैं।