मुख्यमंत्री सचिवालय के अफसरों के बीच नए सिरे से काम का बंटवारा, सचिव के माध्यम से प्रमुख सचिव, सीएम के पास जाएंगी फाइलें।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने सचिवालय (पंचम तल) के अफसरों के बीच विभागों के कामकाज का बंटवारा कर दिया है। मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव एसपी गोयल के माध्यम से ही सभी अफसरों की फाइलें मुख्यमंत्री के समक्ष पेश की जाएंगी। इसके आदेश बुधवार को देर शाम कर दिए गए हैं।
मुख्यमंत्री सचिवालय में दो नए सचिवों संजय प्रसाद और आलोक कुमार तृतीय की तैनाती के बाद अफसरों की कुल संख्या आठ हो गई है। जिसमें एक प्रमुख सचिव, दो सचिव और पांच विशेष सचिव शामिल हैं। विशेष सचिव अविनाश कुमार, विशाख जी और शुभ्रांत कुमार शुक्ल द्वारा खुद को मिले विभागों की फाइलें सचिव संजय प्रसाद के जरिए प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री को पेश की जाएंगी।