बैंकों में कैश लेनदेन का समय घटेगा, सभी शनिवार और रविवार बैंक रहेंगे बन्द, IBA और बैंक कर्मचारियों के संगठन में बनी सहमति।
प्रत्येक शनिवार बैंक बंद करने की तैयारी बैंकों में कैश लेन-देन का समय घटेगा
डिजिटल लेन-देन को बढ़ावा देने के लिए बैंकों में अब कैश लेन-देन का समय घटाया जाएगा। यही नहीं इसके साथ दो शनिवार के बजाए सभी शनिवार और रविवार को बैंकों को बंद रखने की तैयारी की जा रही है। आईबॉक और एसबीआई स्टाफ एसोसिएशन की माने तो इन दोनों मुद्दों पर भारतीय बैंक एसोसिएशन यानि आईबीए के साथ लगभग सहमति बन चुकी है।
दो घंटे कम होगा कैश का ट्रांजक्शन: बजट में सरकार ने आरटीजीएस और निफ्ट में शुल्क की छूट देकर यह साफ संदेश दिया कि अब डिजिटल लेन-देन को मजबूती के साथ धरातल पर लाया जाएगा। मौजूदा समय में सरकारी बैंकों में शाम चार बजे तक कैश का लेन-देन किया जाता है। वहीं कुछ प्राइवेट बैंक शाम छह बजे तक कैश का लेन-देन कर रही हैं। लेकिन अब एक बार फिर सरकारी बैंक दोपहर दो बजे तक कैश का लेन-देन करने की तैयारी कर रही हैं। ऑल इंडिया बैंक आफीसर्स कंफडरेशन के उपाध्यक्ष आरएन शुक्ला कहते हैं कि जब नेट बैंकिंग, आरटीजीएसट और निफ्ट जैसी सुविधाएं हैं तो बैंकों में समय कम करना ही उचित होगा। आईबॉक के महासचिव दिलीप चौहान ने बताया कि बैंक में समय की कटौती पर हमारे संगठन ने सहमति जताई है।
एसबीआई स्टाफ एसोसिएशन के महामंत्री केके सिंह कहते हैं कि डिजिटलाइजेशन के कारण बैंकों में ग्राहकों का आना कम हुआ है। ऐसे में आईबीए और बैंक कर्मचारी संगठनों के बीच यह सहमति लगभग बन गई है कि रविवार और दो शनिवार के बजाए अब सभी शनिवार और रविवार को बैंक बंद रखे जाएं। उन्होंने कहा कि जल्द ही इसकी घोषणा भी हो सकती है।