परीक्षा से जुड़े शिक्षक/कर्मचारी लोकसभा चुनाव ड्यूटी से वरी, समस्त जिलाधिकारियों को शासनादेश जारी।
विवि व महाविद्यालय शिक्षक कर्मचारी चुनावी ड्यूटी से मुक्त
मुख्य सचिव ने जिलाधिकारियों को वीडियो कांफ्रेसिंग में दिये चुनावी तैयारियां पूरी करने के निर्देश
मुख्य सचिव अनूप चन्द्र पाण्डेय ने लोकसभा चुनाव की तैयारियां तेजी से पूरी कराने को शुक्रवार को जिलाधिकारियों से वीडियो कांफ्रेसिंग के दौरान सूबे के सभी विविद्यालयों व महाविद्यालयों में वार्षिक परीक्षा के चलते शिक्षकों व शिक्षणोत्तर कर्मियों की चुनावी ड्यूटी न लगाने का आदेश दिया है। असल में शिक्षकों व शिक्षेणत्तर कर्मचारी वार्षिक परिक्षाओं के दौरान अपने को चुनावी ड्यूटी से मुक्त रखने की मांग पिछले कई दिनों से कर रहे थे। शुक्रवार को जब मुख्य सचिव अनूप चन्द्र पाण्डेय ने सभी जिलाधिकारियों को यह आदेश जारी किया लोकसभा चुनाव-19 में सभी राज्य विविद्यालयों व महाविद्यालयों में वार्षिक परीक्षाओं के चलते यहां कार्यतर शिक्षकों व शिक्षणोत्तर कर्मियों की चुनाव ड्यूटी नहीं लगाने का आदेश जारी हुआ तो सभी में खुशी की लहर दौड़ गयी। मुख्य सचिव ने कहा कि चुनावी तैयारियां जल्द पूरी करें ताकि चुनाव आचार संहिता समय पर लागू हो सके। बाद में जारी आदेश में मुख्य सचिव की ओर से कहा गया है कि ऐसा परीक्षा संचालन एवं परीक्षा परिणाम तैयार करने की कार्रवाई में किसी प्रकार का अवरोध नहीं पैदा होने देने के लिए किया गया है। उन्होंने उक्त आदेशों का कड़ाई से पालन कराने को कहा है।