• एनबीटी, लखनऊ: उत्तर प्रदेश राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को राज्यपाल राम नाईक से उनके आवास पर मुलाकात की। परिषद के पदाधिकारियों ने राज्यपाल के सामने बेसिक शिक्षा विभाग के एस्परेशनल जनपद में कार्यरत शिक्षकों, दिव्यांग शिक्षकों और ऐसे शिक्षक जिनके आश्रित परिवारीजन दिव्यांगता से प्रभावित हों की समस्याओं को रखा। इस पर राज्यपाल ने आश्वासन दिया कि उनकी मांग पर सहानुभूति के साथ विचार किया जाएगा। प्रतिनिधिमंडल में वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजय मिश्रा गुल्लू, महामंत्री वीके राय सहित अन्य शामिल थे।
राज्यपाल से बताईं शिक्षकों की समस्याएं•
एनबीटी, लखनऊ: पुरानी पेंशन बहाली की मांग कर रहे राज्य कर्मचारी और शिक्षक 21 फरवरी को संसद कूच करेंगे। अखिल भारतीय राज्य कर्मचारी महासंघ की ओर से यह घोषणा राष्ट्रीय अध्यक्ष सुभाष लांबा ने मंगलवार को की।
स्थानीय स्तर पर उत्तर प्रदेश राज्य कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष कमलेश मिश्र ने बताया कि उनकी मांग है कि पुरानी पेंशन व्यवस्था हर हाल में बहाल की जाए। संविदा कर्मचारियों को रेग्युलर किया जाए।