पुलिसकर्मियों का बढ़ेगा वर्दी और साइकिल भत्ता, आज की कैबिनेट बैठक में आ सकता है प्रस्ताव।
लखनऊ: पुलिस कर्मियों के भत्तों में बढ़ोतरी हो सकती है। सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में होने वाली कैबिनेट बैठक में पुलिस का वर्दी और साइकल भत्ता बढ़ाने का प्रस्ताव पेश होगा।
मुख्यमंत्री ने स्मृति दिवस के मौके पर ऐलान किया था कि सरकार भत्तों में बढ़ोतरी करेगी। उम्मीद है कि यह बढ़ोतरी 7वें वेतन आयोग की सिफारिशों के मुताबिक की जाएगी। इसके अलावा कुछ और भत्तों में बढ़ोतरी का प्रस्ताव भी कैबिनेट में मंजूरी के लिए पेश हो सकता है।
■ इन प्रस्तावों को भी मिल सकती है हरी झंडी
• आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं परफॉर्मेंस लिंक इंसेंटिव दिए जाने के प्रस्ताव
• यूपी निशुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम, 2011 के तहत तीसरा संसोधन
• जेवर में बन रहे इंटरनैशनल एयरपोर्ट के टेंडर डॉक्यूमेंट का प्रस्ताव
• हॉट कुक्ड योजना के तहत मध्यान भोजन के उपलब्ध संसाधनों का उपयोग करते हुए संचालित किए जाने के प्रस्ताव
• सबला योजना को मंजूरी मिल सकती है।