यूपी के लाखों कर्मियों को बढ़ी दर से महंगाई भत्ता (डीए) संग बोनस नवंबर में मिलने के आसार, 15 लाख कर्मचारियों को होगा फायदा।
यूपी के लाखों राज्य कर्मचारियों को प्रदेश सरकार दीवाली के पहले डबल तोहफा देने की तैयारी में है। राज्यकर्मियों को बढ़ी दर से महंगाई भत्ता (डीए) संग बोनस नवंबर में मिलने के आसार हैं।
बताया जाता है कि डीए से संबंधित फाइल मुख्यमंत्री कार्यालय से वित्त विभाग वापस पहुंच गई है। संभावना है कि 10 अक्टूबर के आसपास सरकार डीए के साथ बोनस की फाइल भी मंगा सकती है। डीए मिलने पर राज्य के करीब 15 लाख कर्मचारियों को मिलेगा। डीए दिये जाने पर सरकार के खजाने पर करीब दो हजार करोड़ रुपये सालाना का भार पड़ेगा। इसके अलावा बोनस देने पर भी करीब 900 करोड़ रुपये का खर्च आएगा।
पिछले साल 2017 में 10 अक्टूबर को मुख्यमंत्री ने राज्यकर्मियों को बोनस देने की फाइल मंजूर कर ली थी। अराजपत्रित कर्मचारियों को 30 दिन का तदर्थ बोनस दिया गया था। बोनस की अधिकतम धनराशि 6908 रुपये निर्धारित की गई थी। बोनस देने पर खजाने पर करीब 967 करोड़ रुपये का बोझ पड़ा था।