महंगाई भत्ते के लिए करना पड़ सकता है थोड़ा इंतजार, राज्यकर्मियों के डीए पर मुख्यमंत्री कार्यालय ने मांगी और जानकारियां
राज्यकर्मियों को करना होगा डीए का इंतजार
राज्य ब्यूरो, लखनऊ : 18 लाख राज्य कर्मियों को अभी महंगाई भत्ते का इंतजार करना पड़ सकता है। *मुख्यमंत्री कार्यालय ने फिलहाल इसकी फाइल वित्त विभाग वापस भेज दी* है। सीएम आफिस ने फाइल पर कुछ जानकारियां मांगी हैं। वित्त विभाग की ओर से कुछ दिनों पहले ही राज्यकर्मियों के डीए के बाबत फाइल भेजी गई थी। अब इसे वापस करते हुए मुख्यमंत्री ने पूछा है कि इस पर कितना व्यय भार आएगा। कितने प्रतिशत भविष्य निधि में जमा होगा और कितनी धनराशि का भुगतान नकद किया जाएगा।
सूत्रों का कहना अधिकांश जानकारियां वित्त मंत्री के माध्यम से फाइल पर लिखी हुई हैं। विभागीय सूत्रों के अनुसार अन्य जानकारियां जल्द ही उपलब्ध कराई जाएंगी। दूसरी ओर कर्मचारियों में डीए को लेकर हो रहे विलंब से रोष है। उनका कहना है कि भारतीय प्रशासनिक अधिकारियों को दिए जाने वाले डीए का आदेश पहले ही जारी हो चुका है। ऐसे में कर्मचारियों को डीए मिलने में विलंब नहीं होना चाहिए।