■ सबसे बड़ी स्वास्थ्य योजना
★ वेबसाइट के साथ टोल फ्री नंबर जारी
■ दिल्ली, ओडिशा और तेलंगाना को छोड़कर सभी राज्य इसमें शामिल,
■ 10 करोड़ परिवारों को पांच लाख रुपये तक सालाना मुफ्त इलाज
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को दुनिया की ‘प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना’ का शुभारंभ करेंगे। इसके तहत देश के 10 करोड़ से अधिक गरीब परिवारों को सालाना पांच लाख रुपये तक की मुफ्त और कैशलेस इलाज की सुविधा उपलब्ध हो सकेगी। दिल्ली, ओडिशा और तेलंगाना को छोड़कर सभी राज्य प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना में शामिल हो गए हैं। देश की 40 फीसद से ज्यादा आबादी को लाभान्वित करने वाली यह योजना अगले लोकसभा चुनाव में गेमचेंजर साबित हो सकती है।
‘प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना’ से जुड़े एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि इस योजना के तहत आने वाले गरीब परिवार के सदस्यों को पांच लाख रुपये तक के इलाज के लिए कोई खर्च नहीं करना पड़ेगा। योजना से जुड़े सभी सरकारी और निजी अस्पतालों में आयुष्मान मित्र की नियुक्ति की गई है। इसके साथ ही इस योजना में आने वाले परिवारों को प्रधानमंत्री की ओर से पत्र भेजा जा रहा है। इसमें पूरे परिवार को सालाना पांच लाख रुपये तक मुफ्त इलाज की जानकारी दी गई है।
साथ ही लाभार्थियों का पूरा ब्योरा एक आइटी प्लेटफार्म पर भी उपलब्ध करा दिया गया है। बीमारी की स्थिति में गरीब आदमी के अस्पताल पहुंचने के बाद आयुष्मान मित्र ऑनलाइन प्लेटफार्म के जरिये उसकी जांच करेगा और अस्पताल को उसके बारे में पहले ही पूरी जानकारी दे देगा। अस्पताल गरीब आदमी से कोई पैसा नहीं लेगा और उसका इलाज बिल्कुल मुफ्त किया जाएगा। इलाज के बाद उसे घर तक पहुंचाने का खर्च भी इस योजना के तहत वहन किया जाएगा।