मुख्य सचिव ने नियुक्ति विभाग की नई वेबसाइट का किया शुभारंभ, अब अफसरों के ट्रांसफर और पोस्टिंग की मिलेगी अपडेटेड जानकारी।
लखनऊ : नियुक्ति विभाग की मंगलवार से नई वेबसाइट शुरू हो गई। इसका शुभारंभ मुख्य सचिव डॉ. अनूप चंद्र पांडेय ने किया। उन्होंने कहा कि विभाग की कार्यप्रणाली को सहज ढंग से संचालित कराने एवं केंद्र सरकार के निर्धारित मानकों को पूरा करने के मकसद से यह नई वेबसाइट विकसित की गई है। इसमें आइएएस और पीसीएस अफसरों की तैनाती सबको दिखेगी।
मुख्य सचिव मंगलवार को शास्त्री भवन स्थित अपने कार्यालय के सभागार में नियुक्ति विभाग की वेबसाइट का शुभारंभ करने के बाद अपने विचार व्यक्त कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की योजनाओं और कार्यक्रमों को पारदर्शिता के साथ क्रियान्वित और सुनिश्चित कराने के अतिरिक्त प्रदेश में तैनात प्रशासनिक अधिकारियों के बारे में भी वांछित जानकारी उपलब्ध कराने की बेहतर की गई है। अधिकारियों के तबादले की सूचना तत्काल वेबसाइट पर अपडेट हो जाएगी।
यह वेबसाइट केंद्र सरकार के मानकों के अनुरूप तैयार की गई है। कार्यक्रम में अपर मुख्य सचिव नियुक्ति एवं कार्मिक मुकुल सिंघल, विशेष सचिव नियुक्ति संजय कुमार, विशेष सचिव कार्मिक शीतला प्रसाद, संयुक्त सचिव नियुक्ति धनंजय शुक्ल समेत विभागीय अधिकारी मौजूद थे।
■ नियुक्ति विभाग की नई वेबसाइट का मुख्य सचिव ने किया शुभारंभ
■ कहा, केंद्र सरकार के मानकों को पूरा करने को बनाई वेबसाइट