एससी-एसटी और ओबीसी को मिलेगा एक और तोहफा, विश्वविद्यालयों के आरक्षण को लेकर बदले गए रोस्टर को फिर से पूर्ववत करने की तैयारी।
नई दिल्ली : एससी-एसटी और ओबीसी वर्ग को लुभाने में जुटी सरकार उन्हें अगले हफ्ते तक एक और बड़ी खुशखबरी दे सकती है। विश्वविद्यालयों के आरक्षण को लेकर बदले गए उनके रोस्टर को फिर से ठीक किया जा सकता है। इसे लेकर विधेयक तैयार हो चुका है। सभी मंत्रलयों ने भी इस पर रजामंदी दे दी है। अगले हफ्ते इस बिल को कैबिनेट में पेश किया जा सकता है। जहां से मंजूरी मिलने के बाद यह प्रभावी हो जाएगा। सरकार ने इससे पहले एससी-एसटी को नए एक्ट का और ओबीसी को संवैधानिक दर्जा प्राप्त आयोग का तोहफा दिया था।
इलाहाबाद हाई कोर्ट के एक आदेश के बाद विश्वविद्यालयों के आरक्षण रोस्टर में बदलाव हो गया था। इसके तहत विश्वविद्यालय को यूनिट मानने की जगह विभाग को यूनिट मानने का फैसला किया गया है जिसको लेकर एससी-एसटी और ओबीसी वर्ग नाराज था।